सायबर ठगी रोकने की तैयारी: सायबर ठगी में बार-बार काम में आने वाली सिम अगर बगैर सत्यापन की है तो हो सकती है कार्यवाही
सायबर ठगी: ठगी को रोकने के लिए एसओजी और दूरसंचार विभाग एक्शन में आ गए। अब सायबर ठगी में बार-बार काम में आने वाली सिम कार्ड बंद करवाना और बिना सत्यापन सिम देने वाले विक्रेताओं पर एसओजी कार्रवाई करेगी।
एसओजी ने प्रदेश के साइबर ठगी रोकने के लिए सभी जिला एसपी व डीसीपी को आदेश दिए
एसओजी ने प्रदेश के सभी जिला एसपी व डीसीपी को आदेश दिए है कि आपके जिलों में किसी नंबर के खिलाफ 3 बार या उससे अधिक शिकायत मिलती है या धोखाधड़ी के लिए उपयोग में लिया जा रहा है तो उसकी डिटेल तुरंत एसओजी को भेजे।
एसओजी दूरसंचार विभाग के से उस सिम कार्ड व मोबाइल को बंद करवाएं।
अवैध तरीके से सिम कार्ड देने वालो की सूचना दे
ऐसे सिम कार्ड विक्रेताओं की सूची तैयार करके भिजवाएं जो अवैध तरीके से सिम कार्ड दे रहे है। ताकि दूरसंचार विभाग के सहयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएं।
सायबर ठगी के बढ़ रहे है अपराध
इस संबंध एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ का कहना है कि सायबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। बदमाश फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड जारी करवाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।