मकराना: ठेकेदार के बकाया बिल को पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत ,90 हजार लेते किया ट्रैप
मकराना: नागौर जिले के मकराना में तैनात जलदाय विभाग का एईएन ट्रैप का मामला आया सामने 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,
मकराना जलदाय विभाग का एईएन ट्रैप मामला क्या है जाने
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पाली ने गुरुवार को नागौर के मकराना में कार्यरत पीएचडी एईएन सीताराम यादव पुत्र रामनारायण यादव निवासी डुंगरसी का बास (किशनगढ़ रेनवाल) को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पाली की तरफ से हुवी कार्यवाह
पाली ACB के ASP महिपाल चौधरी ने बताया कि परिवादी ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
ठेकेदार फार्म ने PHED के मकराना क्षेत्र में विकास कार्य किए थे। इन कार्यों के करीब 10 लाख रुपए के बिल बकाया थे। इन बिलों को वेरिफाई कर पास करने के एवज में PHED AEN सीताराम यादव ने परिवादी ठेकेदार से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
मकराना में phed aen ने ठेकेदार को फोन करके रिश्वत की रकम मांगी
एक दिन पहले PHED AEN सीताराम यादव ने परिवादी ठेकेदार को फोन कर रिश्वत की रकम मांगी तो ट्रेप कार्रवाई की दोबारा तैयारी की गई। इसके बाद गुरुवार को पाली ACB के ASP महिपाल चौधरी के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया गया।
अन्य तहसील की खबर
मकराना PHED के XEN ऑफिस में ठेकेदार से AEN सीताराम यादव को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।