Andhra Pradesh Drunk man: आंध्र प्रदेश: बलि देनी थी बकरे की, शराबी ने उसे पकड़ने वाले शख्स की ही गर्दन काट डाली
Andhra Pradesh Drunk man
- संक्रांति के अवसर पर मंदिर में दी जा रही थी बलि
- बलि चढ़ाने वाला शख्स शराब के नशे में था
- पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज किया
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बलि (Animal Sacrifice) के दौरान एक युवक की जान चली गई. दरअसल, बलि चढ़ाने वाला शख्स नशे में चूर था और इस वजह से उसने बकरे के बजाए उसे पकड़ने वाले की ही गर्दन काट डाली.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. यह घटना आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रविवार को संक्रांति समारोह के दौरान हुई.
डेमो पिक
Andhra Pradesh Drunk man पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, मामला चित्तूर के वलसापल्ले (Valasapalle) का है. संक्रांति के अवसर पर यहां येल्लम्मा मंदिर में बलि का आयोजन किया गया था. आरोपी चलापथी भी जानवरों की बलि दे रहा था और 35 वर्षीय सुरेश बलि के दौरान बकरे को पकड़े हुए था.
तभी अचानक चलापथी ने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन काट दी. सुरेश को घायल अवस्था में नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़े
merta city news: नागौर जिले की सबसे बड़ी पतंग
बलि की परंपरा
बता दें कि मदनपल्ले गांव के लोग हर साल परंपरा के मुताबिक येल्लम्मा मंदिर में बलि देते हैं. इस बार भी संक्रांति समारोह के दौरान बकरे की बलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. चलापति को गिरफ्तार करने में लोगों ने मदद की. फिलहाल जांच चल रही है.