Anupgarh: जीजा ने साली का अपहरण कर किया रेप, आरोपी जीजा गिरफ्तार ।
Anupgarh: अनूपगढ़(श्रीगंगानगर): अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में इंसानी रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग लड़की को उसके सगे जीजा के द्वारा बहला-फुसलाकर घर से ले जाकर दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग के पिता ने कराया मामला दर्ज anupgarh थाना में
अनूपगढ़ पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के पिता ने 17 दिसंबर 2022 को अपने दामाद के खिलाफ नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था. नाबालिग लड़की के पिता ने मामला दर्ज करवाते हुए लिखवाया था कि 15 दिसंबर 2021 को रात्रि 11:00 बजे के करीब उसकी 16 वर्षीय पुत्री कहीं चली गई है, नाबालिग पुत्री की रिश्तेदारी और जानकारी में तलाश की गई मगर उसका कहीं भी पता नहीं चला.
नाबालिग लड़की के पिता के द्वारा जब आरोपी जीजा को फोन किया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ था. पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर गहनता से आरोपी व नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी.
अनूपगढ़ थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने जानकारी दी
थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी तलाश करने के बाद नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया गया.
यह भी पढ़े
Udaipur Rape: उदयपुर के झाडोल में आदिवासी
Bhilwara rape case: सब्जी दिलाने के बहाने
नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर आरोपी को व्यपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.