Badu news: नागौर जिले के बडू में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू बडू में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
Nagaur: नागौर जिले के बडू में रात भर से हल्की बूंदाबांदी बनी हुवी है ,जहाँ बुधवार सुबह हल्की तेज़ बारिश के ठंडी हवाएं चल रही है जिस से ग्रामीण घर में रजाई से बाहर नही आ रहे है।
Badu news: दिनेश भार्गव ने बताया कि बारिश के कारण सर्दी बढ़ सकती है।
हैडलाइन
-करीब 2 घँटे से चल रही बारिश
-मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर रुक रुक कर चलेगी बारिश
ग्रामीणों ने मौसम में।अचानक सर्दी और बरसात बढ़ जाने के बाद घर मे गरम पकोड़ी का सवद लिया