Bappi Lahiri died|Bappi Lahiri passed away| bappi lahiri no more
Bappi Lahiri passed away: याद आ रहा है तेरा प्यार: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Bappi Lahiri का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली: बॉलीवुड को डिस्को म्यूजिक देने वाले फेमस सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri Passed Away) का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार बप्पी लाहिड़ी कल रात घर पर थे और अस्वस्थ थे, जिसके बाद उन्हें जुहू के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया है.
Bappi Lahiri passed away, 69 की उम्र में हुआ निधन
बप्पी लाहिड़ी का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. बप्पी लाहिड़ी को 1970-80 के दशक की शुरुआत की कई फिल्मों जैसे ‘चलते चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ में लोकप्रिय गाने देने के लिए जाना जाता है. उनका आखिरी बॉलीवुड गाना ‘बंकस’ 2020 की फिल्म ‘बागी 3’ के लिए था.