baran news: छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट, वायरल वीडियो आया सामने
Baran news video:बारां जिले के अन्ता में एक कॉलेज स्टूडेंट का बेरहमी से मारपीट करने का वायरल वीडियो सामने आया है जिसमे एक कॉलेज छात्र को 3,4 लोग बेरहमी से पिट रहे है।
Baran news video क्या है पूरा मामला क्यों पीटा स्टूडेंट को
Baran: राजस्थान के बारां जिले के अन्ता में एक कॉलेज स्टूडेंट का बेरहमी से मारपीट करने का वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें तीन युवकों द्वारा गाली-गलौच करते हुए कॉलेज स्टूडेंट के साथ लात-घुसों से बुरी तरह मारपीट की गई है.
पीड़ित के परिजनों द्वारा बाद में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़ित के परिजनों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया कि 14 जनवरी को शेख प्रजापति, राहुल प्रजापति, और राहुल पंडित उनके लड़के को किसी का कॉलेज में एडमिशन कराने के मामले को लेकर बाइक पर बैठाकर खेम जी गार्डन पर ले गए जहां उसके साथ तीनों युवकों द्वारा लात-घुसों से बेहरहमी से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.
इस पूरी घटना का वायरल वीडियो सामने आया है. दूसरी तरफ घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों द्वारा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए गए है.
यह भी पढ़े
Viral video baran बारां वायरल वीडियो
#Baran के अन्ता में एक कॉलेज स्टूडेंट से बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ित के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है@mehta5_ram @BaranPolice pic.twitter.com/Q9Uj7HLhse
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 16, 2022
[…] baran news, छात्र के साथ बेरहमी […]