Bikaner Guwahati train accident: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 3 से 4 बोगियां उतरी
Bikaner Guwahati train accident: बड़ी खबर बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गयी है ये हादसा जलाईगुड़ी के मैनागुड़ी में हुवा
हाइलाइट्स
- पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास बड़ा ट्रेन हादसा
- कई लोगों के घायल होने की खबर
- मौके पर बचाव और राहत का कार्य शुरू हो चुका है
Bikaner Guwahati train accident
बीकानेर-गुवाहाटी ट्रैन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी जिसमे 3 से 4 बोगियां उतरी गयी है।
बीकानेर गुवाहाटी ट्रैन एक्सीडेंट
पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में एक ट्रेन हादसा हुआ है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. आपको बता दें कि इस ट्रेन में कुल 24 बोगियां थीं.
घटना मोयनागुरी पार करने के बाद हुई. यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. अलीपुरद्वार डीआरएम, एसपी और डीएम सभी मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य चल रहा है.
Bikaner Guwahati train helpline number
इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि ट्रेन
डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल के लिए रवाना
भारतीय रेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि शाम को करीब 5 बजे हुए हादसे में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस अप ट्रेन के 12 कोच प्रभावित हुए हैं. डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. उनके साथ एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन भी भेजा गया है.
अभी तक कि स्तिथि
जानकरी के अनुसार 3 लोगो के मरने की जानकरी मिली है और 12 लोग घायल हुवे है।
घायलों को अस्पताल पहुचाया गया
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी कुछ लोगों के घायल होने की ख़बर
#Update : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा
पटना से गुवाहाटी जा रही थी बीकानेर एक्सप्रेस
ट्रेन की 3-4 बोगियां पटरी से उतरी
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
कुछ लोगों के घायल होने की ख़बर#BikanerExpress— rpbreakingnews (@rpbreakingnews) January 13, 2022
Guwahati-Bikaner Express derailed near Domohani (West Bengal), this evening. No report of any casualties. Details awaited. pic.twitter.com/7q02rbW7T1
— ANI (@ANI) January 13, 2022
[…] (Maharashtra) के नासिक के पास रेल हादसा (Train Accident) हुआ है. एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन […]