Mundwa: नागौर जिले के मुंडवा में बुधवार को किसानों को लोन देने के लिए लगाया गया शिविर
Mundwa में बुधवार को डॉ. चन्द्रपाल पशुचिकित्साधिकारी के नेतृत्व में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मूण्डवा परिसर में पशु पालकों, डेयरी, मत्स्यपालन पॉल्ट्री फार्म करने वालों के केसीसी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र प्रारूप प्राप्त किए गए।
मोहनराम पशु चिकित्सा सहायक एवं रामलाल कड़वासरा ने बताया कि पशु चिकित्सालय में आयोजित हुए शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालक ऋण के लिए पहुंचे।
Mundwa में केसीसी की सुविधा के लिए लगा शिविर
ब्लॉक /पंचायत समिति मूण्डवा के पशुधन सहायकों की दो टीमें बनाकर आवेदन पत्रों की जांच कर दस्तावेज एकत्रित किए गए।
इस कार्य के लिए दो टीमों में संस्था प्रभारियों में रामनिवास, रामकिशोर भाटी, राजेन्द्र डूकिया, गजेन्द्र कड़वासरा, भारमल मुण्डेल, पुरखाराम सिंवर, राकेश बडारिया, रामअवतार, रघुवीर सिंह, लोकेश, राजेन्द्र, सुरेश सिंवर एवं ई – मित्र संचालक मेहराम सदावत में सहयोग किया।
अन्य तहसील की खबर
आयोजित शिविर में पूरे दिन 1070 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।