ओवरटेक में कार और डंपर की भिडंत, महिला की मौत किशनगढ़ के पास हुवी घटना
डीडवाना: डीडवाना से कार में अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे चार जनों का किशनगढ़ के पास हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कार और डंपर की ओवरटेक के दौरान भिड़ंत हो गई।
किशनगढ़ की घटना
जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए ।औरत का शव मोर्चरी में रखवाया गया, चारों जने डीडवाना से अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे ,इसी दौरान ओवरटेक करते समय डंपर और कार की काली डूंगरी के निकट भिड़ंत हो गई
जिससे कार का एक तरफ हिस्सा बुरी तरह सतीग्रस्त हो गया ।
हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। हादसे में मेहराज बानो की मौत हो गई। जिसका शव यगनारायण चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया।
वही घायल करिश्मा, लियाकत व फारुक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जहाँ करिश्मा की हालत गंभीर होने के चलते अजमेर रेफेर किया गया।
जुड़े रहे नागौर टाइम्स से
वही दूसरी ओर डंपर चालक मौके से भाग गया।
पुलिस ने डंपर जब्त करके मामला दर्ज कर लिया है।