Chidawa news: चिड़ावा नगरपालिका के ईओ का वीडियो हुआ वायरल, चिड़ावा के मेन बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों से हुई तु-तु मैं-मैं
Chidawa news: Jhunjhunu के Chidawa में चिड़ावा में फुटपाथ खाली करो अभियान के तहत दुकानदार से हुवी बहस बाजी को किसी ने कर दिया social media पर वायरल
Chidawa news: क्या है चिड़ावा नगरपालिका ईओ का मामला
चिड़ावा शहर के बाजार एवं प्रमुख मार्गों पर फुटपाथ के अतिक्रमण को हटवाने के लिए नगरपालिका ने बुधवार को विशेष अभियान शुरू किया।
ईओ जुबेर खान की अगुवाई में दोपहर साढ़े बारह से तीन बजे तक ये अभियान चला। पहले दिन पंडित गणेशनारायण मार्ग स्थित चौधरियों के कुएं से मैन मार्केट, विवेकानंद चौक, पुरानी तहसील रोड और कबूतरखाना इलाके में दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया गया।
यह भी पढ़े
sikar news today: कॉलेज की जमीन
Rajasthan corona new guidelines 2022
इस दौरान मैन मार्केट व पुरानी तहसील रोड पर कुछेक दुकानदारों ने कार्यवाही का आंशिक विरोध किया जिसमे विरोध करने और उन्हें समजाने का वीडियो किसी ने शूट करके social मीडिया पर अपलोड कर दिया।
चिड़ावा नगरपालिका ईओ वीडियो देखें
#Jhunjhunu: चिड़ावा नगरपालिका के ईओ का वीडियो हुआ वायरल, चिड़ावा के मेन बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों से हुई तु-तु मैं-मैं@sandeepkediajjn @DMJhunjhunu pic.twitter.com/wKVFHd8Cdb
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 13, 2022