China Plane Crash: चाइना से बड़ी खबर चीन में हुवा प्लेन क्रेश, 133 यात्री थे सवार, बोइंग 737 यात्री विमान
China Plane Crash: कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा विमान दक्षिणी चीन में क्रैश, 133 यात्री थे सवार
China Plane Crash: जाने पूरा मामला
China Plane Crash: चीन से बड़ी खबर आ रही है. चीन में बोइंग 737 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 133 लोग सवार थे. विमान पहाड़ों पर जा गिरा है. सामने आयी तस्वीरों में चारों तरफ धुआं उठते दिख रहा है तो वहीं घटनास्थल पर प्लेन से आग भी उमड़ते दिख रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, विमान कुनमिंग से गुआंगज़ौ के लिए निकला था कि पहाड़ से टकराने के चलते वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 133 लोग सवार थे. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कितनों की मौत हुई है और कितने घायल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर बचाव कार्य के लिए मौके पर टीम पहुंच चुकी है.
चीन के कुनमिंग से ग्वांगझाऊ जा रहा था विमान..चीन की मीडिया ने की हादसे की पुष्टि#China #PlaneCrash #Boeing737 @anchorram pic.twitter.com/uuQx6dJ5tY
— Zee News (@ZeeNews) March 21, 2022
पहाड़ी इलाके में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगी आग
गुआंगज़ौ इमरजेंसी मैनेजमेंट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, बोइंग 737 यात्री विमान जिसमें 133 लोग सवार थे वो पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्थ हो गया है. पेड़ों के होने के चलते पहाड़ में भी आग भी लग गई है. उन्होंने बताया कि, बचाव कार्य शुरू हो चुका है हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि घटना में कितनों की मौत हुई है और कितने घायल हुए हैं.