coronavirus cases in rajasthan: राजस्थान में मिले 9676 कोरोना संक्रमित, 8 की मौत
Rajasthan Corona update: राजस्थान में शनिवार को कोविड 19 के 9676 नए मामले सामने आए।
राजस्थान में शनिवार को कोविड 19 के 9676 नए मामले सामने आए। बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिले में एक-एक सहित 8 मौतें दर्ज की गई है। जयपुर जिले में नए संक्रमितों की संख्या घटी और 1973 मामले मिले हैं।
coronavirus cases in rajasthan
प्रदेश में 44981 नई जांचों पर संक्रमण दर 21.51 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 4013 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 93.44 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1027990, कुल मृतक 8999 और एक्टिव केस 58428 हैं।
नागौर जिले में आज 90 नये कोरोनॉ के मामले आये
Nagaur corona case: नागौर जिले में आज 90 नये कोरोनॉ के मामले आये है आपको बता दे दी नागौर में अब कोरोनॉ के मामले लगातार बढ़ रहे है।
यह भी पढ़े
Rajasthan corona new guidelines 2022
Rajasthan corona today report
इनपुट : योगेश शर्मा