मौलासर नागौर: मौलासर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत लादडिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 9 कक्षा की 64 छात्राओं साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरित की गयी।
मौलासर नागौर
जिससे छात्राओं को स्कूल आने जाने में कोई कठिनाई ना हो।
इस अवसर पर विद्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य बजरंग सिंह सी ने बताया कि कक्षा 9 में पढ़ने वाली 64 छात्राओं को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
मौलासर नागौर में साईकल वितरित
विद्यालय आने में ऐसे में छात्राओं को विद्यालय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है छात्राओं को स्कूल आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसलिए इसलिए साइकिल वितरण योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरित की गई ।
वही प्रधानाचार्य ने बताया कि 2020 की 9वी की 28 छात्राओं व 2021 की 36 छात्राओं को साइकिल भेंट की गई ।
अन्य तहसील की खबर पढ़े
इस अवसर पर आनंद तापड़िया, राजूराम कडवा ,अशोक कुमार, रामस्वरूप, भंवर सिंह आदि मौजूद रहे।
[…] […]
[…] Year 2022 को सेलिब्रेट करने के लिए Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लेकर आई […]