Dhara app: धरा एप्प किसानों की जमीन समन्दि जानकारी देने में उनका हमदर्द बनेगा।
Dhara app: दोस्तों किसानों के लिये अपने क्रषि कार्यों के अलावा जो एक महत्वपूर्ण काम होता है वो है अपनी क्रषि भूमि के कागजो की जानकारी रखना
और जरूरत पड़ने पर उन्हें ऑनलाइन निकलवाना और इसी लिये राजस्थान सरकार ने किसानों की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए एक एप्लीकेशन बनवाई है ,
धरा एप्लीकेशन (dhara app) जिसके माध्यम से किसान घर बैठे अपनी क्रषि भूमि के सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे जमाबन्दी नकल,नक्शा,गिरदावरी रिपोर्ट आदि निकाल सकते है बिना किसी शुल्क के
राजस्थान राज्य के नागरिकों के कल्याण हेतु Dhara app ओर अपना खाता राजस्थान पोर्टल जारी किया गया है।
आम नागरिकों हों या किसान अगर भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी, सम्पति के स्वामित्व से संबंधित जानकारी चाहिए तो वो ऑनलाइन माध्यम से या धरा एप्प द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकता है।
राजस्व विभाग द्वारा इस पोर्टल को लांच कर लोगों को सभी जानकारी सरलता से मिल सकें इसलिए इसे शुरू किया गया है।
धरा एप्प क्या है? What is dhara app
धरा एप्लीकेशन राजस्थान के किसानों के लिये ओर आम जनता के लिए बनाया गए वह प्लेटफोर्म है जिसके माध्यम से किसान घर बैठे अपनी जमीन का नक्शा,जमाबन्दी नकल,गिरदावरी रिपोर्ट व जमीन के नामान्तरण की जानकरी प्राप्त कर सकता है।
dhara app से सभी नागरिक स्वयं के पास कितनी जमीन है उसका वास्तविक जानकरी ले सकता है।
Rajasthan Bhumi Jankari
Dhara app या अपना खाता पोर्टल पर नामांतरण कैसे कर सकते हैं। यहाँ दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर आप आसानी से डिटेल्स चेक कर सकतें हैं। इस धरा एप्प से राजस्थान प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की जानकरी ली जा सकती हैं। Rajasthan apna khata ,राजस्थान अपना खाता पोर्टल केवल राजस्थान निवासियों को लाभ देने हेतु ही लाया गया है।
यह भी पढ़े
Rajasthan pension ppo status 2022
धरा एप्लीकेशन के फायदे benifits of dhara app
- धरा एप्प के माध्यम से घर बैठे जमाबन्दी की नवीनतम नकल प्राप्त कर सकते है
- धरा एप्प के माध्यम से अपने खेत की खसरा रिपोर्ट (गिरदावरी रिपोर्ट) प्राप्त कर सकते है
- धरा एप्प के माध्यम से अपनी क्रषि भूमि या सम्पूर्ण गाँव का सरकारी नक्शा प्राप्त कर सकते है
- धरा एप्प के माध्यम से अपनी क्रषि भूमि का अगर हाल ही में नामान्तरण खुलवाया है तो उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है
- app के जरिये जमीन की वास्तविक भूमि का पता किया जा सकता है जो रिकॉर्ड में है
- app से अगर किसी को थोड़ा बहुत भी जमीन को लेकर शंका हो वो दूर कर सकता है
- app अब पटवारियों के लिए भी बहुत ही बहुत उपयोगी है
- app से भूमि का नामान्तरण विवरण भी आसानी से देखा जा सकता है।
- app के जरिये आप बहुत ही आसान तरीके से अपने गाव के पटवारी कौन है, उनके मोबाइल नंबर कितने है सब पता कर सकते है।
Where can I find land records in Rajasthan?
आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके धरा एप्लिकेशन (dhara app) सीधे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है
धरा एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लीक करे धरा app
उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके भी आप अपने मोबाइल में धरा ऍप्लिक्शन dhara application सीधे डाउनलोड कर सकते है और डाउनलोड के पश्चात इसे इनस्टॉल करके यूज ले सकते है।
या आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर dhara app टाइप करें और आसानी से डाऊनलोड करे।
Dhara app download for PC
अगर आपके भी जमीन से समन्धित ज्यादा वर्क है तो आप भी अपने कंप्यूटर के लिए dahra app pc के लिए डाउनलोड कर सकते है जिस से काम तेजी से हो सके। बार बार एक ही चीज दोहरानी नही पड़े।
[…] धरा ऑनलाइन गिरदावरी जमाबंदी भू नक्शा आदि देखने का पोर्टल है जिसकी सहायता राजस्थान का कोई भी नागरिक अपनी गिरदावरी ऑनलाइन देख सकता है डिजिटलीकरण को देखते हुए ऑनलाइन कार्यकर्म शुरू किया गया है जिसमे भूमि सुधार (LR) डिवीजन दो केंद्र प्रायोजित योजनाओं का कार्यान्वयन कर रहा था: भू अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण (CLR) और राजस्व प्रशासन का सुदृढ़ीकरण और भू अभिलेखों का अद्यतन (SRA & ULR)। बाद में 21.8.2008 को, कैबिनेट ने इन योजनाओं को डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) नामक एक संशोधित योजना में विलय की मंजूरी दी। READ MORE […]