Dholpur Suicide Case: सरमथुरा में मोबाइल की जिद पर अड़े युवक ने किया सुसाइड
Dholpur Suicide Case बीझौली में मां ने मोबाइल के पैसे नहीं दिए तो उठाया कदम, 18 वर्षीय युवक कर रहा था 20 हजार का मोबाइल लेने की जिद, तनाव में आकर युवक ने खुद को मारी गोली
Dholpur Suicide Case क्या है मामला
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय युवक प्रशांत पुत्र संग्राम मीणा आर्मी की तैयारी कर रहा था
जयपुर में तैयारी करके लौटने के बाद युवक गांव में अपने घर पर ही रह रहा था, जिसने बुधवार देर रात को अवैध हथियार से गोली मारकर (Dholpur Suicide Case) खुदकुशी कर ली
सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम ने दी जानकरी के अनुसार
यह भी पढ़े
Rajasthan Makar Sankranti 2022
Rajasthan corona new guidelines 2022
Bikaner Guwahati train accident
घटना को लेकर सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि देर रात को युवक की मौत की जानकारी मिली थी. युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, युवक की मौत कैसे हुई, इसके कारणों की भी जांच की जा रही है.
#Dholpur #सरमथुरा: मोबाइल की जिद पर अड़े युवक ने किया सुसाइड
बीझौली में मां ने मोबाइल के पैसे नहीं दिए तो उठाया कदम, 18 वर्षीय युवक कर रहा था 20 हजार का मोबाइल लेने की जिद, तनाव में आकर युवक ने खुद को…@DholpurPolice #RajasthanWithFirstIndia pic.twitter.com/QBtkr7tlPA
— First India News (@1stIndiaNews) January 13, 2022