didwana news:
व्यापारी को लाठी सरियों से पीटा,पिता पुत्र दुकान बंद करके जा रहे थे घर
डीडवाना न्यूज़ : मौलासर के एक व्यापारी के साथ देर शाम दुकान बंद कर जाते समय सुने स्थान पर आये कार में सवार तीन जनों ने लाठी ओर सरियों से पीठा।
मुकदमा मौलासर थाने में दर्ज किया गया है।
मौलासर थाने के हेड कांस्टेबल श्याम लाल ने बताया कि मौलासर निवाशी गजाधर माली पुत्र नारायण राम माली धनकोली रोड स्तिथ पूजा क्लोथ स्टोर के नाम से अपना व्यवसाय करते थे, बीती दिन अपनी दुकान को बंद करके घर के लिए रवाना हुवे।
रिपोर्ट के बताया कि गजाधर माली ओर उसके पुत्र दिनेश माली जैसे ही बावड़ी मार्ग के कच्चे रास्ते पर पहुचे वहाँ पहले ही पूरी तैयारी के साथ बैठे अल्टो से दो जन बाहर आये और लाठी ओर सरियों से हमला करना चालू कर दिए और एक अन्य जन गाड़ी को चालू करके गाड़ी में ही बैठा रहा।
didwana news
पीड़ितों के हल्ला मचाने ओर चीखने पर आस पास के लोग भाग कर आये तब तक दोनों लोग गाड़ी में बैठ कर भाग निखले।
अन्य तहसील की खबर
रिपोर्ट में बताया की उनकी किसी के साथ रंजिश नही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी।