Omicron Variant दक्षिण अफ्रीका वैरियंट ओमिक्रोन के केस जैस-जैसे देश में बढ़ने लगे है, लोगों में डर बढ़ गया है।
राजस्थान में omicron variant का डर अब लोगो को सत्ता रहा है ,डर के कारण ही जो लोग पहले कोरोनॉ का 2 डोज नही लगा रहे थे या जिन्होंने अभी तक टिका नही लगाया वो टिका लगाने के लिए भीड़ में शामिल हुवे।
Omicron variant के डर के कारण राजस्थान में
10 लाख लोगों को लोग वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंचे; सबसे ज्यादा टीके नागौर और हनुमानगढ़ में लगे।
राजस्थान में कोरोना के केस जब से बढ़ने लगे है और दक्षिण अफ्रीका वैरियंट ओमिक्रोन के केस जैस-जैसे देश में बढ़ने लगे है, लोगों में डर बढ़ गया है। इस डर के कारण लोग अब वापस वैक्सीन सेंटरों की राह पकड़ने लगे हैं।
शनिवार को सरकारी छुट्टी के दिन खुले वैक्सीनेशन सेंटर पर जबरदस्त भीड़ रही। इसी कारण आज पूरे प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
अन्य तहसील की खबर
सबसे ज्यादा वैक्सीन नागौर जिले में लगी, जबकि दूसरा नंबर हनुमानगढ़ का रहा।
नागौर जिला रह रहा हर बार आगे टिका लगवाने के मामले में
नागौर जिले में सबसे ज्यादा 1 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेटेड किया, जबकि दूसरे नंबर पर हनुमानगढ़ जिला रहा, जहां 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगे।