Jaipur Airport News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी आग,आग लगने से एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी मची
Jaipur Airport News: बड़ी खबर जयपुर के एयरपोर्ट से आ रही है जहाँ आज टर्मिनल टू पर आग लग गयी, यात्रियों में भगदड़ मच गई
Jaipur Airport News fire: जाने पूरी घटना की जानकरी
जयपुर: राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज आग लग गयी,आग का कारण वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ये आग टर्मिनल टू पर लगी।
आग लगने से एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी मची
यात्रियों की आवाजाही 15 मिनट रोकी गई
आग पर पाया गया काबू, दमकल पहुंची
#Update : #Jaipur इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी आग
टर्मिनल टू पर लगी आग, मची अफरा-तफरी
वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग
यात्रियों की आवाजाही 15 मिनट रोकी गई
आग पर पाया गया काबू, दमकल पहुंची— rpbreakingnews (@rpbreakingnews) February 25, 2022
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर शुक्रवार शाम करीब पौन आठ बजे आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह एक निजी कंपनी के अराइवल हॉल में केबिन को तैयार करते समय वेल्डिंग मशीन में शार्टसर्किट से चिंगारी से आग लग गई। यह चिंगारी पास पड़े सामानों में जाने से फैल गई, आग की लपटे और धुंआ देख यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
इसके बाद साइरन बजने के साथ ही आला सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचें। वहीं अगिनशमन यंत्र और फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लगभग दस मिनट बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच अंदर टर्मिनल में बैठे यात्रियों को 400 मीटर दूर भेज दिया गया, वहीं आवाजाही भी रोक दी गई। नए अराइवल गेट को बंद कर पुराने अराइवल गेट से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इधर,अडानी समूह के अधिकारियों का कहना है कि इस बाबत पूरी जांच की जा रही है, कोई जनहानि नहीं हुई।
[…] Jaipur Airport News: जयपुर एयरपोर्ट पर लगी आग, मची अ… […]
[…] Jaipur Airport News: जयपुर एयरपोर्ट पर लगी आग, मची अ… […]
[…] Jaipur Airport News: जयपुर एयरपोर्ट पर लगी आग, मची अ… […]
[…] के कयास लगाए जा रहे हैं। यह भी पढ़े Jaipur Airport News: जयपुर एयरपोर्ट पर लगी आग, मची अ… Russia Ukraine War Day 4: रूस यूक्रेन युद्ध के दिल […]