Fireman Exam Date 2022: Fireman Bharthi Exam Admit Card Download,Rajasthan Fireman Recruitment Exam Date,Recruitment Rajasthan Fireman Exam Permission Letter Cheak,राजस्थान फायरमैन भर्ती एग्जाम Hall Ticket Download in Hindi.Assistant Fire Officer Admit Card 2022.
हाइलाइट
- राजस्थान फायरमैन भर्ती एग्जाम Date 2022
- फायरमैन भर्ती एग्जाम एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
- Rajasthan Fireman परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी किये जायेगे?
- फायरमैन भर्ती की तैयारी करने वाले अभियर्थी एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकते है।
Fireman Exam Date 2022: राजस्थान फायरमैन भर्ती एग्जाम Date को निश्चित कर दिया गया है। परीक्षा की तिथि 29 जनवरी 2022 है। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले निचे दी हुई ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
Rajasthan fireman exam date 2022:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (एएफओ) की भर्ती परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है।
फायरमैन पदों के लिए परीक्षा 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और सहायक अग्निशमन अधिकारी पद के लिए 29 जनवरी को दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। दोनों पदों के लिए परीक्षा 29 जनवरी को ही होगी, सिर्फ शिफ्ट अलग-अलग होगी।
Fireman exam date 2022
एडमिट कार्ड को लेकर चयन बोर्ड ने कहा है कि इसे डाउनलोड करने की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। या हमारे बताये हुवे स्टैप से आसानी से डाऊनलोड कर सकेंगे
Rajasthan Fireman Admit Card 2022
राजस्थान फायरमैन भर्ती के लिए बहुत से उमीदवार से ऑनलाइन आवेदन किया था। अब सभी अभियर्थी एग्जाम की तैयारी में लगे हुए है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरने वाले अभियर्थी अब अपनी एग्जाम की प्रतीक्षा कर रहे है।
अब वे सभी अभियर्थी जो Rajasthan Fireman Admit Card 2022 को डाउनलोड करना चाहते है। परीक्षा के लिए परमिशन लेटर कैसे डाउनलोड करना है,इस के बारे में आप को इस वेबसाइट में निचे डिटेल्स से बताया गया है।
How To Check Rajasthan Fireman Bharti Admit Card 2022
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभियर्थी सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।
- ऑफिसियल वेबसाइट का सीधा लिंक आप को निचे दिया गया है। जिस पर क्लिक कर ले।
- सबसे पहले Home पेज खुलेगा उसमे आप को एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा।
- अब आप को एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- Rajasthan Fireman Bharthi Admit Card 2022 का लिंक खोजना होगा।
- क्लिक करने के बाद आप से पूछी गई सुचना को सबमिट करे।
- अपने एडमिट कार्ड/परमिशन लेटर को पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।
यह भी देखे
Rajasthan Board 12th Practical Exam
Fireman Exam Permission Letter
राजस्थान फायरमैन भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभियर्थी को अनेक सुचना देखने को मिलेगी।
- अभियर्थी के रोलनंबर,नाम,फोटो।
- एग्जाम सेंटर कहाँ पर आया है।
- अभियर्थी की परीक्षा कौनसी तिथि को है।
- एग्जाम सेंटर पर कितनी बजे पहुंचना है।
- परीक्षा में शामिल होने के लिए अभियर्थी को कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
- परीक्षा के लिए क्या दिशा-निर्देश है।
महत्वपूर्ण लिंक Fireman exam date 2022
- Official Website – rsmssb.rajasthan.gov.in
- RSMSSB Fireman/AFO Admit Card 2022 – Download Here (to be updated soon)
- Home
Rajasthan fireman ऑफिसियल डिटेल्स
वैकेंसी डिटेल
जारी नोटिफिकेशन के तहत राज्य में कुल 629 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पद पर नॉन टीएसपी में 27 सीटें और एसपी में 2 सीटें तय की गई हैं. इसके अलावा फायरमैन पद पर नॉन टीएसपी में 581 सीटें और टीएसपी में 19 पदों पर भर्तियां होंगी.
चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में जनरल नॉलेज, हिन्दी, मेंटल एबिलिटी और अन्य विषयों पर आधारित प्रश्न होगे. इसके बाद उन्हें फिटनेस टेस्ट भी देना होगा. परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जाएगा.
शारीरिक योग्यता
पुरुष – मिनिमम लंबाई 165 सेमी. वजन कम से कम 50 किग्रा.
महिला – मिनिमम लंबाई 152 सेमी. वजन कम से कम 47.50 किग्रा.
आयु सीमा – आयु 18 साल से 40 साल. (आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी)
एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लंबाई और आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.