Nagaur: नागौर जिले के आस पास सभी जगह कल शाम अचानक से आये बारिश के कारण बढ़ी शर्दी
Nagaur: मकराना मेब बुधवार शाम 6 बजे के करीब मौसम ने करवट ली। यहां मध्यप्रदेश सीमा से सटे छोटी सरवन में अचानक से तेज बारिश के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि का ये दौर करीब 40 मिनट तक चला। करीब 50 ग्राम वजनी ओलों से यहां से बहुत से इलाकों में जमीन पर सफेद चादर बिछ गई।
Nagaur: बच्चो ने ओलो से गोले बना कर खेले
आकाश से गिरते ओलों का पहली बार अनुभव लिया। इसके बाद यहां बच्चों के बीच ओलों के बर्फीले टुकड़े बीनने की होड़ लग गई। बच्चे दौड़कर समूह में ओले बटोरने लगे।
Rajasthan weather: राजस्थान में धूलभरी आंधी, बारिश के साथ गिरे ओले
राजस्थान में गिरे ओले देखे खूबसूरत नजारा, वीडियो आया सामने
बारिश के दौर ने भी लोगों को खूब परेशान किया। काेई खुली छतों पर रखे सामान को बटोरने के लिए दौड़ा तो खेत में किसान गेहूं की कटी हुई फसलों को बचाने के लिए रात तक मशक्कत करते दिखाई दिए
बच्चों के लिए ओले गिरने का जहां नया अनुभव खुशनुमा रहा तो गेहूं की फसलों का खराबा देख किसान वर्ग में चिंता की लकीरें दिखाई दी। कड़कती हुई बिजली यहां तेज बारिश का संकेत देती दिखाई दी