भारतीय नागरिक Kharkiv: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के सातवें दिन विदेश मंत्रालय की ओर से एक नई एडवाइजरी जारी की गई है. खारकीव में फंसे भारतीय को तत्काल शहर छोड़ने को कहा
भारतीय नागरिक Kharkiv: बड़ी खबर आ रही है Kharkiv को लेकर जहाँ जल्दी से जल्दी खाली करने के लिए भारत सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है
भारतीय नागरिक Kharkiv: जाने क्यों कहा ऐसे
- खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर
- खारकीव में एक भारतीय छात्र की हो चुकी है मौत
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के सातवें दिन विदेश मंत्रालय की ओर से एक नई एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के मुताबिक, खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल खारकीव शहर छोड़ना होगा. जानकारी के मुताबिक, एडवाइजरी जारी होने के बाद खारकीव में एक क्रूज मिसाइल सिटी काउंसिल की इमारत से टकरा गई.
विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम को जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि खारकीव में हालात खराब हैं, लिहाजा जितने भी भारतीय छात्र और लोग वहां फंसे
Russia Ukraine War: खारकीव में भी घुसी सेना,किया बम बारी अस्पताल पर
Russia Ukraine War Updates: रूस ने किया यूक्रेन का पुल ध्वस्त, वीडियो आया सामने
उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तत्काल खारकीव शहर छोड़ दें.
एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीयों की सुरक्षा के लिए उन्हें खारकीव शहर छोड़ना… जरूरी है. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खारकीव से Pesochin, Babaye और Bezlyudovka की ओर जल्द से जल्द आगे बढ़ें.