Jaipur handicapped fashion show एक पैर पर सेना के जवान ने किया घूमर पर डांस
Jaipur handicapped fashion show: राजस्थान में पहली बार आयोजित हुवा कुछ अलग तरह का कार्यक्रम
जयपुर में दिव्यांगजनों की अलग तस्वीर फैशन शो से निकलकर सामने आई, पहली बार दिव्यांगजन रैंप (Handicapped Ramp Walk) पर कैटवॉक करते हुए दिखाई दिए.
पिंकसिटी (Pinkcity) में स्पेशल दिव्यांगजनों के लिए फैशन शो हुआ, जिसमें राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के दिव्यांगों ने हिस्सा लिया.
फैशन शो में 120 स्पेशल पर्सन ने रैंप पर उतरे, जिसमें राजस्थान के 70 और 50 दिव्यांगजनों ने अपने मजबूत हौसलों के साथ कैटवॉक किया.
जज्बे वाला घूमर Jaipur handicapped fashion show
इस फैशन शो में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा जयपुर के पप्पू सिंह, जिन्होंने एक पैर से घूमर नृत्य किया.खास बात ये है कि पप्पू ने 17 साल तक सेना में रहकर देश के लिए सेवा की.
पप्पू 27 वी बटालियन राजपूत रेजीमेंट में थे. इनके बाद आगरा में रेल सुरक्षा बल में डयूटी के दौरान पप्पू ने ट्रैन हादसे में अपना एक पैर गवा दिया लेकिन इसके बाद भी पप्पू का जज्बा कम नहीं हुआ. पैरा बॉलीबॉल प्लेयर पप्पू का 52 साल की उम्र में एक पैर घूमर करते है.
पप्पू सिंह का घूमर डांस हो रहा है वायरल
#Jaipur में दिव्यांगजनों की अनोखी तस्वीर सामने आई
पिंकसिटी में दिव्यांगजनों के लिए फैशन शो हुआ, जिसमें राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के दिव्यांगों ने हिस्सा लिया#pinkcity #Fashionshow pic.twitter.com/VkJBVIX6Jr
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 28, 2021