नागौर: नागौर के मुंडवा में दिन दहाड़े चोरो दारा लूट का मामला आया सामने
पानी मांगने के बहाने लूटे आभूषण
मूण्डवा (nagaur). व्यस्तम सडक़ मार्ग से चिपते खेत में बनी ढाणी में शातिर बदमाशों ने दिन दहाड़े महिला के आभूषण लूट लिए। घटना बुधवार को सुबह करीब 11 बजे हुई। मूण्डवा-संखवास सडक़ मार्ग पर चिपते खेत में पास ही में बनी ढाणी में महिला अकेली थी।
घर जहाँ चोरी की वारदात हुवी
मुख्य बाते:
- रहवासी ढाणी में महिला से दिन दहाड़े लूट की वारदात
- – संखवास सडक़ मार्ग पर सोलियाणा की सरहद में मुख्य सडक़ से चिपते खेत की ढाणी में बोला धावा
- – ढाणी का पूछा पता और फिर पानी मांगने के बहाने लूटे आभूषण
मूण्डवा कैसे दिया अंजाम चोरी को
इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो लोग आए। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ सडक़ के किनारे ही खड़ा रहा, जबकि दूसरा ढाणी तक आया। उसने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया।
अचानक बोले गए धावे में महिला हौच-पौच हो गई। बदमाश ने महिला के सिर से सोने की रखड़ी, टीडी पलका, गले में से टिकडिय़ों की कंठी, सोने का फुलडिय़ा व सोने के मणिए छपटकर तोड़ लिए तथा महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।
क्या है पूरा मामला मुंडवा चोरी का
आग लगाने की धमकी दी
[…] मूण्डवा न्यूज़ […]