नागौर जिले के( chitawa news ) के चितावा थाना क्षेत्र के गांव में अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शिरकत करने आई महिला के बेग से पांच लाख रुपए गहने चोरी हो गए
दीप कंवर गुर्जर निवासी कुचामन ने बताया कि वो रिश्तेदारी के शादी समारोह में शिरकत करने खोरण्डा गांव गई हुई थी।
जहां देर रात सोते समय उसने अपने सारे गहने निकालकर एक पर्स में रखकर पर्स को ट्रॉली बैग में रखा था।
chitawa news
पीड़ित महिला ने अपने करीब 5 तौला सोने के गहने पर्स में रखकर उसे ट्रॉली बेग में रख दिया था।
इसके बाद ट्रॉली बैग को सिराहने लेकर रिश्तेदारी की महिलाओं के बीच सो रही थी।
सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसके ट्रॉली बैग के कट लगा हुआ था। इससे वो घबरा गई और अंदर देखा तो गहनों वाला पर्स गायब था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
अन्य तहसील की खबर
फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।