jio news in hindi today जिओ ने भी अब दे दिया झटका जिसका था डर वही हुवा अब जिओ ने भी अपनी टेरिफ बढ़ा दी।
जियो के नए टैरिफ प्लान 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो जाएंगे। इसमें डेटा प्लान अनलिमिटेड प्लान के साथ ही जियोफोन के रिचार्ज प्लान शामिल हैं। इससे पहले Airtel और Vi की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया गया था।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio Price Hike: रिलायंस जियो (Reliance Jio news hindi today) ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है। जियो के नए टैरिफ प्लान 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो जाएंगे। इसमें डेटा प्लान, अनलिमिटेड प्लान के साथ ही जियोफोन प्लान शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले Airtel और Vi की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया जा चुका है। Airtel और Vi की तर्ज ही पर रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान की कीमतों में करीब 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
jio news in hindi today कितने बढ़े प्लान
चलिए देखते हैं कि अब ग्राहकों को किस प्लान पर कितना अधिक खर्च करना पड़ेगा…
75 रुपये का प्लान, 91 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 16 रुपये
जियोफोन का 75 रुपये वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से ग्राहकों को 16 रुपये ज्यादा यानी 91 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस अवधि में ग्राहकों को महीनेभर के लिए कुल 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 50 एसएमएस मिलेंगे।
jio news in hindi today के अलावा airtel और आईडिया और वोडाफोन ने भी अपने प्राइस बढ़ा दिए थे।
Vodafone Idea Prepaid Plans 2021
एयरटेल ने महंगा कर दिया प्रीपेड रिचार्ज, जानें अब कितने का हुआ कौन सा प्लान
129 रुपये का पैक, 155 रुपए का हुआ; बढ़ोतरी: 26 रुपये
28 दिनों की वैलिडिटी वाला 129 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 155 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयल कॉल और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे।
149 रुपये का पैक, 179 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 30 रुपये
24 दिनों की वैलिडिटी वाला 149 रुपए का पैक अब 179 रुपये का हो गया है। प्लान में 24 दिनों के लिए ग्राहकों को डेली 1 जीबी डेटा, अनलिनिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
199 रुपये का पैक, 239 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 40 रुपये
28 दिनों की वैलिडिटी वाला 199 रुपए का पैक अब 239 रुपये का हो गया है। प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
249 रुपये का पैक, 299 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 50 रुपये
28 दिनों की वैलिडिटी वाला 249 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 299 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
399 रुपये का पैक, 479 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 80 रुपये
56 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 479 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिडेट वॉयस कॉल के साथ डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
444 रुपये का पैक, 533 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 89 रुपये
56 दिनों की वैलिडिटी वाला 444 रुपए का पैक, बढ़ोतरी के बाद 533 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
555 रुपये का पैक, 666 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 111 रुपये
84 दिनों की वैलिडिटी वाला 555 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 719 रुपये का हो गया है। इस प्लान ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
599 रुपये का पैक, 719 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 120 रुपये
84 दिनों की वैलिडिटी वाला 599 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 719 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
[…] साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। रिलांयस जियो ने इस बात की भी जानकारी दी है कि 29 दिनों […]
[…] jio news in hindi today 2021 जिओ लेटेस्ट न्यूज़ टुडे […]