Kota child news: पानी में गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची, 3 मिनट तक छटपटाती रही और फिर…..आया फरिस्ता
Kota child news: घटना का दिल दहला देने वाली वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है
Kota : कोटा के रायपुरा की श्री राधे विहार कॉलोनी में रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां खाली पड़े प्लॉट में भरे पानी में एक डेढ़ साल की बच्ची डूब गई. बच्ची पानी में 3 मिनट तक छटपटाती रही.
Kota child news वीडियो सीसीटीवी में कैद
घटना का दिल दहला देने वाली वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और जिसने भी ये वीडियो देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए.
जाको राखे साईंया मार सके ना कोय की तर्ज पर कुछ ही देर बाद लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी और बिना देरी करते हुए बच्ची को पानी ने निकालकर उसकी जान बचा ली.
यह भी पढ़े
National Voters Day 2022 Hindi: राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सम्पूर्ण जानकारी पढ़े
Bhilwara gold mine: प्रदेश की पहली गोल्ड माइन भीलवाड़ा में होगी चालु
बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर खेलते हुए खाली प्लांट के पास पहुंच गई थी और वही पानी में गिर गयी थी. वक्त रहते लोगों की नजर उस पर पड़ गयी और बच्ची की जान बचा ली गयी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
#Kota: कोटा में खाली पड़े प्लॉट में जमा पानी में डूबी डेढ़ साल की बच्ची,
3 मिनट तक पानी में छटपटाती रही बालिका, रायपुरा की श्री राधे विहार कॉलोनी की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर@Zeenewskk @KotaPolice @spkotarural pic.twitter.com/XVSLrxgqgN— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 25, 2022
[…] […]