Kuchman city: किन्नर काजू कंवर ने लकवा रोग से ग्रसित आस्था के धाम पगल्या मंदिर में गद्दे व कंबल बांटे
कुचामन सिटी लकवा रोग से ग्रसित मरीजों के लिए आस्था के धाम पागल्या वाले बाबा मंदिर में आने वाले मरीजों को सर्दी के मौसम में बचाव के लिए
मेड़ता गादीपति व कुचामन नावा तक की जागीरदार किन्नर राजकुमारी काजूकवर बाईसा ने गद्दे व कंबल भेंट की। जिस पर मंदिर समिति की ओर से
Kuchman city: लकवा से ग्रसित मरीजों का आस्था का प्रतीक है मंदिर
अध्यक्ष रामेश्वर लाल दुबलदिया ने काजू कवर का माला पहनाकर अभिनंदन भी किया जागीरदार श्यामा किन्नर का चेला काजू करने यहां मंदिर में 35 गद्दे 50 कंबल मरीजो व परिजनों के उपयोग के लिए भेंट किए।
5 हजार रुपये भी मंदिर समिति द्वारा बाबा गौशाला में गौ सेवार्थ के लिए दिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामेश्वर दुबलदिया के साथ ही गोरधंन सिंघाटिया ,ताराचंद सिंघाटिया, चौथमल सिंघाटिया ,तेजपाल पचेरीवाल, सोनू घोड़ेला, कमलकिशोर दुबलदिया पूर्व पार्षद, कैलाश योगी, भंवरलाल, तेजाराम, नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।