Ladnu news in hindi: लाडनूं के पास NH-58 पर हादसा
ट्रेलर ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी
Ladnu: नागौर जिले के लाडनू के पास NH-58 पर आज बड़ा हादसा हो गया ,ट्रेलर चालक की गलती है दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लाडनूं CHC की मोर्चरी में रखवाया। लाडनूं पुलिस ने बताया कि हादसा हाइवे पर गैस एजेंसी गोदाम के पास हुआ।
Ladnu news in hindi
लाडनू हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ते ट्रेलर पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक को चपेट में ले लिया। हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
लाडनू पुलिस ने ली घटना की जानकरी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को CHC की मोर्चरी में रखवाया। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पहचान को लेकर पुलिस ने आस-पास के लोगों से जानकारी ली,
फ्री फायर की लत ने करवाई भाई भाई की हत्या
लेकिन उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया। मरने वालों में एक दीपक मिरासी (35) पुत्र दाऊद खां बताया जा रहा है, लेकिन परिजनों के पहुंचने पर ही मृतकों की पहचान हो सकेगी।
[…] कार्यरत पटवारी मदनलाल रेगर निवासी लाडनू शहर को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते […]