Nagaur accident news: हरियाणा रोडवेज की टक्कर से कार चालक की मौत ,कार के उड़े परखचे
नागौर एक्सीडेंट न्यूज़: नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के हाइवे पर डेह-बुरडी फांटे के पास हरियाणा रोडवेज की बस ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साइड लगने के बाद कार घूमकर बस के सामने आ गई।
हादसे के बाद बस भी पलट गई। वहीं कार ने आग पकड़ ली। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि साथ बैठी उसकी पत्नी सीरियस इंजर्ड है।
Nagaur accident news
बस की कई सवारियां भी घायल हुई है। जिन्हे नजदीकी डेह हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। ग्रामीणों की मदद से कार में लगी आग को भी बुझा दिया गया है। वहीं मृतक की पत्नी को नागौर रैफर कर दिया गया है।
सर्विस राइफल साफ करने से गोली चली
सुरपालिया पुलिस ने बताया कि सोमवार को हाइवे पर डेह-बुरडी फांटे के पास हरियाणा रोडवेज की बस ने एक कार को टक्कर मार दी।
अन्य तहसील की खबर
हादसे में कार सवार हर्षल पुत्र किशनलाल (28) निवासी हिसार की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी दीक्षा (25) सीरियस इंजर्ड हो गई। जिसे नागौर रेफर कर दिया गया है। बस में सवार 4-5 सवारियों के भी मामूली चोटें आई है, जिन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।