मकराना लाडोली: मकराना के लाडोली ग्राम का जवान हुवा शहिद, लाडोली में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
मकराना लाडोली: लाडोली ग्राम के बीएसएफ के जवान की हृदय गति रुकने से हुई मौत, 45 वर्षीय शहीद दिनेश सिंह अगरतला में बीएसएफ में थे तैनात
मंगलवार को मकराना लाडोली में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
यह भी पढ़े
झुंझुनू का लाल इंडियन नेवी अनिल कुमार हुवे शहीद
sikar news today: कॉलेज की जमीन को लेकर मचा बवाल, कुल्हाड़ी निकाल कर दौड़े
मकराना: सोमवार को देर शाम तक शहीद की पार्थिव शरीर पहुंचेगा जयपुर, मंगलवार को पैतृक ग्राम लाडोली में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
नागौर में मंगलवार को शहीद दिनेश सिंह शेखावत का अंतिम संस्कार किया गया। सेना में BSF की 3 बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल 52 साल के दिनेश सिंह अगरतला में तैनात थे। ऑन ड्यूटी दिल का दौरा पड़ने से रविवार को उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुरे सैन्य सम्मान के साथ उनके शव को वहां से रवाना किया गया।
मंगलवार सुबह तिरंगे में लिपट कर पहुंचे अपने लाडले को अंतिम विदाई देने हजारों लोग लाडोली गांव की और उमड़ पड़े। देशभक्ति के जयकारों के बीच शहीद दिनेश सिंह को उनके 24 साल के इकलौते बेटे लोकेन्द्र सिंह ने मुखाग्नि दी।