डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: सबूत मिटाने वाला तीसरा भाई भी गिरफ्तार
नागौर में सोमवार शाम घर में घुसकर नानी-दोहिते की हत्या कर लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद लुटे गए सोने चांदी के गहने और नकदी बरामद कर ली है।
वहीं दोनों भाइयों के खून से सने कपडे और जूते जलाकर सबूत मिटाने के आरोपी तीसरे सगे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
डबल मर्डर केस में भाइयों ने लुटा गया माल आधा-आधा
वारदात के बाद भाइयों ने लुटा गया माल आधा-आधा बांट लिया था
पूछताछ में हुवा खुलासा तीसरे भाई का
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपियों के खून से सने कपडे और जूते उनके सगे भाई सलमान ने जलाकर नष्ट किये गए थे। इसके चलते सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इन्वेस्टिगेशन चल रही है।
क्या हैं पूरा मामला जाने नीचे दिए गये लिंक से
[…] Double murder case […]