Nagaur corona update: नागौर में कोरोना हुआ बेकाबू:दो दिनों में 544 नए पॉजिटिव मिले, 3 की हुई मौत; कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 20,320
Nagaur corona update: जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 170 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वहीं 1 की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को भी 374 नए केस आए और 2 की मौत हुई थी।
जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20,320 तक पहुंच चुका है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के चलते 186 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अचानक बढे़ कोरोना मामलों व पिछले दो दिनों में हुई 3 मौतों ने कोरोना की दहशत और बढ़ा दी है। काेराेना की पहली लहर इतनी घातक नहीं थी, लेकिन उस समय लाेग ज्यादा सावधानियां बरत रहे थे। दूसरी लहर में लोग लापरवाह हो गए, जिस कारण अचानक से नए केसों व मौतों की संख्या बढ़ी थी। अब तीसरी लहर में बढ़ रहे केसों ने लोगों में एक बार फिर खौफ कायम करना शुरू कर दिया है।
जिले की स्थिति nagaur corona update तहसील वाइज
जिले में कुल सक्रिय संक्रमित 1152 हैं। इनमें सबसे ज्यादा नागौर, मकराना व कुचामन क्षेत्र के हैं।
- इनमें से 11 मरीज नागौर जिला चिकित्सालय में भर्ती है।
- इसके अलावा मकराना क्षेत्र में सबसे अधिक 249 पॉजिटिव,
- नागौर क्षेत्र में 244 पॉजिटिव,
- कुचामन क्षेत्र में 164 पॉजिटिव,
- लाडनू क्षेत्र में 41 पॉजिटिव,
- जायल क्षेत्र में 58 पॉजिटिव,
- मुंडवा क्षेत्र में 76 पॉजिटिव,
- मेड़ता क्षेत्र में 70 पॉजिटिव,
- डीडवाना क्षेत्र में 62 पॉजिटिव,
- डेगाना क्षेत्र में 45 पॉजिटिव,
- परबतसर क्षेत्र में 92 पॉजिटिव
- व रियां क्षेत्र में 40 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया हुआ है।
[…] Nagaur corona update: नागौर में कोरोना हुआ बेकाबू, ज… […]