नागौर न्यूज़ में खास: चायवाले को भी नहीं छोड़ा रूपयों से भरा बैग लूटा
Nagaur: जिले में कानून व्यवस्था किस हाल में है, इसका अंदाजा इस लूट की वारदात से लगाया जा सकता है. जहां एक चाय वाले से लूट हुई. घटना नागौर के सदर बाजार की है, जहां रोज की तरह चाय व्यापारी श्री पाल चौरडीया दुकान बंद कर और दिन भर की कमाई को लेकर वापस घर की तरफ जा रहा था.
तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसका रूपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
वारदात वाली जगह से पुलिस चौकी है थोड़ी दूरी पर नागौर न्यूज़
वारदात जिस जगह हुई, वो एक भीड़ भाड़ वाला इलाका है, और उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है, ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि अपराधियों में पुलिस का खौफ ना के बराबर है.।बहरहाल पीड़ित ने पुलिस थाने में में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
अन्य तहसील की खबर पढ़े
नागौर न्यूज़ : पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना
इलाके में पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी है, जब एक व्यापारी पर गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लेकिन उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
फिलहाल पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच करने में लगी है।