Nagaur patwari trap: नागौर में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार:जमीन का सीमाज्ञान करने के लिए मांगे थे 10 हजार, सीकर ACB टीम ने लाडनू तहसील में 8 हजार लेते किया ट्रैप
Nagaur patwari trap: राजस्थान में सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों ट्रेप करती है, लेकिन अपने रसूख और सिस्टम की कमजोरी का फायदा उठाकर भृष्टाचारी आरोप मुक्त हो जाते हैं और फिर से भ्रष्टाचार का खेल खेलने लगते हैं.
यह बात गुरुवार को नागौर जिले के लाडनूं में सच साबित हो गई , जब ACB की टीम ने एक रिश्वतखोर पटवारी को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.।
Nagaur patwari trap क्या है पूरा मामला
नागौर में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार:जमीन का सीमाज्ञान करने के लिए मांगे थे 10 हजार,नागौर पटवारी ट्रैप हुवा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) सीकर टीम ने गुरुवार को लाडनू तहसील के सुनारी गांव में कार्यरत पटवारी मदनलाल रेगर निवासी लाडनू शहर को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सीकर ACB के DSP जाकिर अख्तर ने दी जानकारी
सीकर ACB के DSP जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी गणेश की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। उसने बताया था कि सुनारी गांव में उसकी खातेदारी जमीन का सीमाज्ञान करने के एवज में पटवारी मदनलाल रेगर ने 10 हजार रिश्वत मांगी थी।
यह भी पढ़े
Peeyush Samariya होंगे नागौर के नए कलेक्टर,अरविंद कुमार पोसवाल का तबादला
merta city news: नागौर जिले की सबसे बड़ी पतंग उड़ाई, 3 इमारत जितनी पतंग
3 दिन पहले करवाया सत्यापन, 8 हजार में फ़ीस हुई डील
[…] से 11 मरीज नागौर जिला चिकित्सालय में भर्ती […]