Nagaur vdo bharti guideline नागौर जिले ओर पूरे राजस्थान में होने वाली परीक्षा देने वालो के लिए सरकार दारा गाइडलाइन
नागौर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Nagaur vdo bharti guideline जारी की गई है। 27 व 28 दिसंबर को चार चरणों में VDO सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) एग्जाम-2021 का आयोजन किया जाएगा। दोनों दिन दो-दो पारियों में परीक्षा होगी।
3896 पोस्ट्स पर हाे रही इस परीक्षा में 74,987 कैंडिडेट नागौर के है। इनमें से 52,219 कैंडिडेट अजमेर, जयपुर व जोधपुर जिलाें में परीक्षा देने जाएंगे। बाकी 22,768 कैंडिडेट काे नागौर जिले में ही परीक्षा सेंटर मिला है।
Nagaur vdo bharti center में जाने से पहले जाने नियम
RSMSSB VDO Exam 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (RSMSSB VDO Exam 2021 Date) कल यानी 27 दिसंबर 2021 से शुरू हो रही है.
परीक्षा 28 दिसंबर 2021 तक चलेगी. चयन आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका पालन सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा. परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी दिशा-निर्देश देख सकते हैं.
Nagaur vdo bharti guideline
- सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है.
- परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा
- परीक्षार्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, शॉल, आदि पहनकर परीक्षा केंद्र में न जाएं
- परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर पहनकर जा सकते हैं. इन कपड़ों में बड़े बटन नहीं लगे होने चाहिए. वहींशर्ट में किसी भी प्रकार का बैज आदि नही लगा होना चाहिए
- महिला परीक्षार्थी अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर जा सकती हैं.
- सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर करीब डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा
- देरी से पहुंचे वालों की नहीं होगी केंद्र में इंट्री
- अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहंचना पत्र जैसे आधार कार्ड और वोटर आईडी भी साथ लेकर जाना होगा