Nagaur khabar: ट्रैफिक पुलिस से नाराज एक सब्जीवालों ने अपना ठेला सड़क पर उल्टा दिया , सारी सब्जियां जमीन पर गिरा दी
Rajasthan: नागौर जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस कर्मी दारा एक ठेले को हटाने को लेकर बहस हो गयी , नाराज सब्जी वाले ने अपनी सारी सब्जियों को जमीन पर गिरे दिया।
Nagaur : नागौर शहर में हाथ ठेला संचालक और नागौर ट्राफिक पुलिस (Traffic Police nagaur) की बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. मामला गांधी चौक का बताया जा रहा है.
ट्राफिक पुलिस गांधी चौक में सब्जी बेचने वाले हाथ ठेलों को हटाने के अभियान में लगी थी और इसी दौरान ये बहस हुई.
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए. हाथ ठेला संचालकों ने प्रर्दशन किया और सब्जी से भरे हुए, हाथ ठेलों को उल्टा कर दिया. जिससे ठेले की सारी सब्जियां जमीन पर गिर गई. हंगामा होता देख मौके पर भीड़ लग गयी.
Nagaur khabar ठेला संचालकों ने ये कहा
मामले पर ठेला संचालकों का कहना है कि वो हाथ ठेला लगाकर अपना परिवार चलाते हैं. ऐसे में आए दिन ट्राफिक पुलिस उन्हे परेशान करती है.
आपको बता दें के जिला प्रशासन के मुताबिक गांधी चौक में हाथ ठेला लगाने वालों को मुख्य बाजार से हटाकर हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन आज तक ये शिफटिंग नहीं हो सकी है. और यही वजह है कि आए दिन हाथ ठेला संचालक और ट्रैफिक पुलिस आमने सामने होते हैं .
[…] Nagaur khabar: ट्रैफिक पुलिस से नाराज सब्जीवाल… […]