North Western Railway: उत्तर पश्चिम रेलवे 6724 करोड़ का फण्ड स्वीकृति,उत्तर पश्चिम रेलवे को मिलेगी सौगात।
North Western Railway: 1 फरवरी को आम बजट में उत्तर-पश्चिम रेलवे को 6724 करोड़ रुपए का फंड स्वीकृत किया गया है. रेलवे से जुड़े विकास कार्यों को पूरा करने के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है।
North Western Railway जाने क्या मिला राजस्थान के उत्तर पश्चिम रेलवे को बजट में
उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बताया कि बजट में नई रेल लाइन डालने के लिए नई रेल लाइन डालने के लिए करीब 227 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 103.19 करोड़ रुपए, रेल लाइनों के दोहरीकरण के लिए 604 करोड़ और सिग्नलिंग से जुड़े कार्य के लिए 117 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
North Western Railway: नई सौगात
– दौसा-गंगापुर सिटी नई रेल लाइन निर्माण के लिए 114 करोड़ रुपए स्वीकृत
– बांगड़ग्राम-रास नई रेल लाइन के लिए 6 करोड़ रुपए
– गुढ़ा-थथाना मीठड़ी पर रोलिंग स्टॉक के परीक्षण ट्रैक के लिए 50 करोड़
– मावली-बड़ी सादड़ी व नाथद्वारा-नाथद्वारा टाउन आमान परिवर्तन के लिए 85 करोड़
जयपुर-रींगस-चूरू व सीकर-लोहारू आमान परिवर्तन कार्य के लिए 9 करोड़
सूरतपुरा-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर आमान परिवर्तन कार्य के लिए 9 करोड़
– अजमेर-बांगड़ग्राम दोहरीकरण के लिए 11 करोड़ की राशि स्वीकृत
– फुलेरा-डेगाना दोहरीकरण के लिए 278 करोड़ की राशि
– डेगाना-राई का बाग दोहरीकरण के लिए 294 करोड़ रुपए
– जयपुर के खातीपुरा सैटेलाइट स्टेशन के विकास पर 33.50 करोड़
– जेनाल-भीलड़ी में नया ब्लॉक स्टेशन बनाने पर खर्च होंगे 10 करोड़
रेवाड़ी-सादुलपुर बाईपास लाइन के निर्माण के लिए 4.30 करोड़ रुपए
[…] […]