Padukala news hindi पादूकलां में सड़क हादसा कार ने मारी बाइक को टक्कर हादसे में 3 लोगो की मौत
Padukala News: बेकाबू कार की चपेट में आई बाइक
हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत कार सवार 3-4 लोग गंभीर घायल
नागौर जिले के( पादूकलां न्यूज़ )थाना क्षेत्र में NH 89 पर गुरुवार शाम हुए भीषण हादसे में बाइक सवार 3 जनों की दर्दनाक मौत हो गई।
Padukala News Hindi क्या है पूरा मामला
एक ही गांव के रहने वाले तीन जने बाइक पर मेड़ता सिटी की तरफ से अपने गांव पादु खुर्द की तरफ जा रहे थे। तभी लाम्पोलाई के समीप सामने से आ रही एक कार का टायर फट गया। इसके बाद लहराती हुई कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक से उछलकर बाइक सवार सड़क पर दूर-दूर जा गिरे। ऑन स्पॉट ही दो जनो की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया।
कार का टायर फटने से हुवा हादसा
वहीं कार सवार दो महिलाएं और एक पुरुष भी सीरियसली इंजर्ड हो गए। चारों घायलों को अजमेर रैफर किया गया। दोनों शव पादूकलां हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए।
Padukala News Hindi
शिनाख्तगी के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई। वहीं बाइक सवार तीसरे घायल ने भी अजमेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
Padukala accident को लेकर पुलिस ने दी जानकरी
पादूकलां SHO सुमन कुलहरि ने बताया कि चतुराराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल (50) निवासी पादू खुर्द, शिवलाल पुत्र छगनाराम मेघवाल (40) व सुशील पुत्र जगदीश मेघवाल (30) निवासी पादू खुर्द गुरुवार शाम मेड़ता सिटी से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। वहीं थांवला निवासी दो महिलाएं और एक पुरुष कार लेकर थांवला से मेड़ता सिटी की तरफ जा रहे थे।
लाम्पोलाई के समीप अचानक कार का टायर फट गया। इसके बाद लहराती हुई कार बाइक से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में चतुरारराम और सुशील की ऑन स्पॉट मौत हो गई और शिवलाल घायल हो गया।
अन्य तहसील की खबर
कार सवार तीनों घायलों व शिवलाल को अजमेर रेफर किया गया। शिवलाल ने भी अजमेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।