pan card kaise banaye free: पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, mobile se pan card kase banye,instant pan card apply with aadhar,instant pan card apply online,PAN card apply online, अगर आपके मन मे भी ये ये सवाल तो आप भी बना सकते है पैन कार्ड
घर बैठे 5 मिनट में पेन कार्ड केसे बनाये
pan card kaise banaye free: PAN कार्ड एक बेहद आवश्यक DOCUMENT में आता है जिसकी जरूरत हमे आयकर भरने ,बेंक खाता खुलवाने ,बेंको से लोन लेने ,गाड़ी खरीदने आदि में पडती है जिसके लिए हम अपना बहुत सा पैसा और CSC एव E-MITRA सेंटरो पर काफी समय बर्बाद करना पड़ता है और फिर भी PAN कार्ड आने में महीने भर का समय लग जाता है
pan card kaise banaye free
लेकिन आज आपको बिल्कुल फ्री में गारंटेड PAN कार्ड घर बैठे अपने मोबाइल से बनाने का आसान तरीका बता रहे है जो केवल 5 मिनट में आपको मिल जायेगा जी हां केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमन ने फ्री में पेन कार्ड बनाने का पोर्टल लाँच किया है जिस पर जाकर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से 5 मिनट में अपना पेन कार्ड बना सकते है तो आइये जानते है केसे बनाये अपना फ्री में 5 मिनट में पेन कार्ड
mobile se pan card kase banye
फ्री में पेन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक शर्ते –
- आपकी उम्र 18 साल से कम नही होनी चाइये
- आप अपना पेन कार्ड केवल एक बार ही बना सकते है
पैन कार्ड कैसे बनाये instant pan card apply online
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप Income tax new portal इस लिंक पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आप इनकम टैक्स के नया वाले पोर्टल पर आ जाएंगे।
pan card kaise banaye free step by step
- Step 1 Income Tax India की वेबसाइट के इंस्टैंट PAN पेज जाइए – Instant PAN Card
- Step 2 Get New e-PAN पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 आधार नंबर डालकर Continue बटन पर क्लिक कीजिये
- Step 4 6 अंको का OTP वेरीफाई कीजिये
- Step 5 अंत सभी डिटेल्स चेक करके Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
इंस्टैंट पैन कार्ड बनवने के लिए आपका आवेदन सफलता पूर्वक कंप्लीट हो जायेगा और 5 मिनट में आपका पैन कार्ड बन जायेगा.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर फ्री में पैन कार्ड बनवाने में परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये. आपका काम हो जायेगा.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट E Filling Anywhere के Instant e PAN Card वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Get New e-PAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 आगे आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है बॉक्स में टिक करके Continue बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

pan card kaise banaye free 2022
स्टेप 4 अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है

स्टेप 5 OTP वैलिडेट करते ही आपके सामने आपका का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा, जो आपके आधार में होगा. आपको सब कुछ सही से चेक कर लेना है
उसके बाद I Accept That बटन पर टिक करके आपको उसके निचे बने Submit PAN Request बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है

pan card kaise banaye free 2022
स्टेप 6 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा होगा. Thank You We are Validating Your Details.
उसके ठीक निचे आपका Acknowledgment number या फिर कहिये PAN Request Number भी दिखेगा. आपको यह Number कही लिख कर रख लेना है या फिर इसका Print या Screenshot ले लेना है.
अब आपको 5 मिनट के लिए इंतजार करना है और फिर निचे Check Status पर क्लिक करना है.

5 मिनट के बाद जब Check Status पर क्लीक कीजियेगा तब तक आपका pan card kaise banaye free में सवाल दूर हो जायेगा
PAN Card बन गया होगा. अब आपको इसे डाउनलोड करना है
[…] pan card kaise banaye free […]
[…] योजनाएं आरंभ की जाती है। जिससे कि सभी श्रमिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। लेकिन […]
[…] 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये […]
[…] प्रशासन के आला-अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और […]
[…] प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, इलेक्शन […]