Bikaner blast: बीकानेर में तेज धमाके की आवाज, लोग सहमे, हालांकि अभी तक नहीं चल सका पता
Bikaner blast: बीकानेर में आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास तेज धमाके व कंपन से लोग सहम गए । जिसके बाद सभी लोग भूकंप की दहशत के चलते घरों से बाहर निकल गए
Bikaner blast today: आज सुबह 9 बजे की बतायी जा रही है घटना
खबर राजस्थान के बीकानेर से आई है जहां आज सुबह bikaner blast हुवा है।हालाकि बीकानेर में धमाका किस कारण हुवा है उसका पता नही लग पाया है
बीकानेर में हुवे इस अचानक धमाके से बीकानेर के निवाशी सहम गए है, ओर सब घरों से बाहर निकल कर आ गए
National Seismology ऑफिस के जयपुर, अजमेर, दिल्ली ऑफिस कॉल कर पुष्टि करनी चाही तो उन्होंने कहा है कि इसका पता लगाकर अपडेट करते है। जानकारी मिल रही है कि पूरे शहर में आज सुबह 9 तेज धमाके व कंपन हुए है हालांकि यह कोई बम का धमाका था या फिर भूकंप अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो पाई है।