मकराना : फुलेरा डेगाना विशेष रेलवे परियोजना के कारण शहर के पुलिया रोड स्थित रेलवे की पुलिया फाटक आज 16 दिसंबर सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक बंद रहेगी
अधिशासी अभियंता निर्माण उत्तर पश्चिमी रेलवे विवेक गोल्ड स्मिथ ने बताया कि फुलेरा डेगाना विशेष रेलवे परियोजना का कार्य किया जा रहा है ।
जिसके कारण 16 दिसंबर को पुलिया फाटक 38 सुबह से शाम तक 8:00 बजे तक बंद रहेगी।
फुलेरा डेगाना विशेष परियोजना
इस दौरान मार्ग से आवागमन करने वालों को दूसरे रास्ते से आवागमन करना होगा।
[…] फुलेरा डेगाना विशेष रेलवे परियोजना […]