PM Modi Attack news, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश ,स्लीपर सेल के जरिए पीएम को मारने की साजिश
PM Modi Attack news: अब तक कि बड़ी खबर pm modi attack की खबर आ रही है सामने जहा एक मेल ने सबको हिला कर रख दिया
PM Modi Attack news: जाने पूरा मामला
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल NIA के मुंबई ब्रांच को एक मेल मिला है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की बात लिखी हुई है।
20 किलो RDX से मारने की साजिश
ईमेल की जांच NIA को दे दी गई है। मेल में दावा किया गया है कि 20 किलो RDX से मारने की साजिश स्लीपर सेल के जरिए पीएम को मारने की साजिश रच रहे हैे। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अपने नापाक मकसद को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों ने 20 स्लीपर सेल का गठन किया है।
मेल में दावा किया गया है आरडीएक्स आसानी से मिल चुका है और 20 किलो आरडीएक्स की व्यवस्था हो चुकी है। मेल में 2 करोड़ लोगों के मारने का भी दावा किया गया है। यह मेल कितना सच है कहां से भेजा गया है अब उसकी जांच एजेंसियां कर रही हैं। एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की जानकारी मिलने के बाद किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
मालूम हो कि 19 फरवरी को दिल्ली के सीमापुरी में एक घर से IED मिलने के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी।