prashasan gaon ke sang abhiyan kashinagar borawar news
जयपुर। राजस्थान सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021′ आयोजित किये जा रहे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम में गांधी जयंती पर इसका आगाज किया। 2 अक्टूबर से शुरू हुआ
यह अभियान 17 दिसम्बर, 2021 तक चलेगा। इस अभियान के तहत प्रदेश की 352 पंचायत समितियों में कुल 11,341 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे।
अभियान के दौरान राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य 21 विभागों द्वारा आमजन से जुड़े विभिन्न कार्य संपादित किए जाएंगे।
Borawar news काशीनगर में ही ये काम हो सकेंगे
अभियान में सीमाज्ञान और पत्थरगढ़ी, विद्युत सप्लाई, खराब मीटर, हैण्ड पम्प मरम्मत एवं पाइप लाईन लीकेज ठीक करना, जन आधार में नाम जुड़वाने और हटाना, शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त करना और पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को पहचान पत्र जारी करने सहित आमजन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य कार्य संपादित किए जाएंगे।
Borawar news काशीनगर में कब लगेगा कैम्प
समस्त पंचायत वासियों को सूचित किया जाता है की ग्राम पंचायत काशी नगर का शिविर प्रशासन गांव के संग 30.11.2021 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय काशी नगर में रखा गया है जिसमें 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहेंगे और आपकी हर समस्या का निस्तारण करेंगे
अन्य तहसील की खबर
अतः आपसे निवेदन है की अपनी हर समस्या का हल करवाने के लिए अपने कागजात तैयार कर लेवे राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग ऊर्जा जल विभाग अन्य सभी विभागों के कागजात
आप सरपंच महोदय ग्राम विकास अधिकारी एवं वार्ड का चुरान अपने नजदीकी मित्र सर्विस से अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर शिविर का लाभ उठाएं आपकी सेवा में तत्पर आपकी ग्राम पंचायत काशीनगर