Rajasthan Board 12th Practical Exam Postponed: राजस्थान सरकार ने राज्य में 17 जनवरी से शुरू होने वाली 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी सूचना तक स्थगित कर दी हैं।
Rajasthan Board 12th Practical Exam Postponed: शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने एक वीडियो बयान ट्वीट कर कहा है, ‘‘राजस्थान में कोरोना के प्रभाव से 25 जिले रेड जोन में आ गये हैं। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं, जो 17 जनवरी से शुरू होने वाली थीं, अगले आदेश तक स्थगित की जाती हैं।’’
परीक्षा से ज्यादा बच्चे संक्रमण से बचाना
Rajasthan Board 12th Practical Exam Postponed
उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुन: इसकी समीक्षा की जायेगी और आगामी तारीख घोषित की जायेगी।’’
वर्तमान स्थिती में प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन से अधिक आवश्यक बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाना है। डॉ कल्ला ने कहा कि फरवरी में परिस्थितियों की उचित समीक्षा उपरांत बच्चों की प्रशिक्षण प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।@INCIndia@DIPRRajasthan@rajcmo pic.twitter.com/4jAtdzBiaK
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) January 13, 2022
कल्ला ने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति में प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन से अधिक आवश्यक बच्चों को संक्रमण से बचाना है।’’
राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोनॉ के मामलों को लेकर लिया फैसला
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सचिवालय में 10 जनवरी को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में प्रायोगिक परीक्षाएं 17 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया था।
यह भी पढ़े
Rajasthan Makar Sankranti 2022
Rajasthan corona new guidelines 2022
Bikaner Guwahati train accident
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पूरी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन इसके बाद प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।