मेड़ता: छोटी हाईट होने के बावजूद दिया पाया ये मुकाम ,सब देते थे ताने
नागौर : नागौर जिले के मेड़ता तहसील की रहने वाली सलोनी ने जयपुर में आयोजित ब्यूटी क्वीन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
राजस्थान की सलोनी विश्नोई ने फैशन शो इंडियन बॉलीवुड क्राउन कॉम्पिटिशन की मिस इंडिया कैटेगरी का ताज अपने नाम कर लिया है। जयपुर में हुई इस प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली गर्ल्स ने हिस्सा लिया था। सलोनी ने इन सुंदरियों को पछाड़ मिस इंडिया कैटेगरी का खिताब हासिल किया।
मेड़ता की रहने वाली है सलोनी
19 दिसंबर रविवार रात 4 घंटे चली इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब हासिल करने से पहले सलोनी ने कई राउंड पार किए। नागौर जिले में मेड़ता की रहने वाली सलोनी नेशनल राउंड, ट्रेडिशनल राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड और सवाल-जवाब राउंड में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनीं।
अनुराधा शर्मा (बॉलीवुड एक्ट्रेस), जगदीश पुरोहित ( फैशन कोरियोग्राफर) व पूजा फलाफा ( लास्ट ईयर विनर) की इंटरनेशनल ज्यूरी ने सलोनी को विनर चुना।
हाइट के लिए बनाया जाता था मजाक
सलोनी की हाइट 5 फीट 3 इंच है। स्कूल, कॉलेज और यहां तक कि परिवार लोग उसकी एवरेज हाइट को लेकर उसका मजाक बनाते थे। उसके मॉडलिंग शौक को देखकर कहते थे कि ये तेरे बस की नहीं है। लेकिन सलोनी ने हमेशा खुद को सपोर्ट किया।