Sambhar lake news: नागौर जिले के नावा तहसील में स्तिथि सांभर लेक में पंजाबी सिंगर काका के नये सॉन्ग। ‘हिजाब ए हया’ की शूटिंग
फेमस पंजाबी सिंगर काका नए सॉन्ग की शूटिंग के लिए शुक्रवार शाम नावां की सांभर लेक पहुंचे। जहाँ पर काका के फैन्स की भीड़ जमा हो गयी।
शूटिंग के दौरान कई बार वे अपने फैंस से मिलने भी पहुंचे। इसके साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने गायकी के साथ-साथ थार जीप की छत पर डांस परफॉर्म भी किया।
Sambhar lake news:
अन्य तहसील की खबर देखे
सांभर लेक में इस से पहले भी काफी शूटिंग की जा चुकी है जिसमे से कुछ फेमस बॉलीवुड फिल्म रामलीला, पीके, वीर, दिल्ली-6, द्रोण और जोधा अकबर जैसी बड़ी फिल्मों सहित दो दर्जन से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
[…] सांभर लेक में पंजाबी सिंगर काका के नये… […]