Sawai bhatt instagram hacked: नागौर जिले के गौरव फेमस सवाई भाट का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया आज , जिसने Sawai bhatt instagram hacked किया सारी पोस्ट की डिलीट।
Sawai bhatt instagram hacked: हैकर्स ने पोस्ट पर किए अश्लील कमेंट, फैंस को दी गालियां, वीडियो और फोटो किए डिलीट
Sawai bhatt instagram hacked: जाने क्या कहा जिसने एकाउंट हैक किया
इंडियन आइडल फेम सवाई भाट का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने यूजर नेम चेंज कर दिया। उनके फैंस को जमकर गाालियां दी। इसके साथ ही उनकी पोस्ट पर अश्लील कमेंट किए। सवाई को पता चला तो उन्हें फैंस के सामने माफी मांगी और इसका वीडियो भी जारी किया
सिंगर सवाई भाट का इंस्टग्राम अकाउंट शुक्रवार को हैक कर दिया गया। हैकर्स ने उनके सारे पोस्ट के साथ-साथ वीडियो-फोटो डिलीट कर दिए हैं। सवाई के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। हैकर्स ने अकाउंट के जरिए उनके फैंस को गालियां भी दी और उल्टे-सीधे कमेंट भी किए। हैकर्स ने काउंट का यूजर नेम चेंज कर दिया है। इसके चलते इंस्टाग्राम सर्च में उनका अकाउंट दिखना भी बंद हो गया है।
हैकर्स ने अकाउंट के जरिए उनके फैंस को गालियां
वीडियो में मांगी मदद सवाई भाट ने
सिंगर सवाई भाट ने वीडियो जारी कर कहा कि ‘ दोस्तों कल से इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। मुझे इंस्टाग्राम चलाना कम आता था तो मैं करीबी दोस्तों से ही इसे चलाता था और पोस्ट करता था।
अकाउंट किसने हैक किया, ये पता नहीं चल पाया है। अकाउंट से लोगों को गालियां दी जा रही है। प्लीज अपने सवाई को माफ़ करना, ये अकाउंट कोई और चला रहा है। इसके चलते बहुत ही ज्यादा तनाव में हूं, दुखी हूं।
यह भी पढ़े
Borawar news: बोरावड़ कस्बे में रहने वाले Jagirdar RV बना रैपर स्टार
Bojpuri Hot Song: निरहुआ ओर सुमा का हॉट रोमांस वीडियो वॉयरल
Sawai bhatt instagram hacked को लेकर करीबी दोस्तों पर आशंका जताई
सूत्रों के अनुसार सवाई की इंस्टाग्राम आईडी को कुछ भरोसेमंद दोस्त चलाते थे। सवाई के बताने पर वो इस अकाउंट पर पोस्ट डालते थे। आशंका जताई जा रही है कि सवाई के अकाउंट के लाखों फॉलोअर्स को खुद के अकाउंट से जोड़ने के लालच में इन्ही दोस्तों में से किसी ने ऐसा किया होगा।