राजस्थान में मंगलवार शाम राजसमंद, उदयपुर, नागौर समेत कई जिलों में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। पूरे इलाके में ओले की चादर बिछ गई। पारा भी नीचे आया है। अब सर्दी एक बार फिर बढ़ेगी। 2 दिन पहले ही मौसम विभाग के हवाले से अलर्ट जारी किया था।
पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आए इस बदलाव का असर अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, टोंक समेत अन्य जिलों में देखने को मिला। इन जिलाें में मंगलवार दोपहर आद घने बादल छाए और कई जगह बारिश हुई। राजसमंद के कुम्भलगढ़ में करीब 15 मिनट तक ओले गिरे।
फसलों को नुकसान की आशंका
अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, पाली समेत कई जगह रबी की तैयार फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका है। खेतों में सरसों की फसल कटकर पड़ी है तो गेहूं की फसल पककर तैयार है।
कल भी यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो बारिश और ओलावृष्टि का ये दौर बुधवार को भी राजस्थान के कई शहरों में देखने को मिल सकता है। अजमेर, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है।