Shaheed Jagdish Singh Chawandiya:शहीद जगदीश सिंह प्रतिमा अनावरण समारोह 27 को 11 बजे चावण्डिया की पावन धरा पर
Shaheed Jagdish Singh Chawandiya:
बोरावड 1971 के दौरान भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नागौर जिले के मकराना उपखंड के चावंडिया ग्राम के सपूत अमर शहीद जगदीश सिंह राठौड़ के पैतृक ग्राम चावंडिया में नवनिर्मित शहीद स्मारक मैं उनकी प्रतिमा का अनावरण 27 मार्च को समारोहपूर्वक किया जाएगा।
शहीद के परिजन संदीप सिंह चावंडिया ने बताया कि सुबह 11:00 बजे मेजर जनरल रिटायर्ड (आर एस शेखावत) के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर के हाथों शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा
पूरी खबर आप नीचे दिए लिंक से पढ़े
शहीद श्री जगदीश सिंह प्रतिमा अनावरण समारोह 27 मार्च चावंडिया में
समारोह के दौरान मकराना विधायक रुपाराम मुरावतिया ,पूर्व विधायक श्री राम भिचर, पूर्व विधायक वह कांग्रेस के नागौर जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया, मकराना एसडीएम जेपी बेरवा, पुलिस पदाधिकारी मकराना रवि राज सिंह शेखावत,
मकराना बीडीओ धन सिंह राठौड़, भाजपा जिला महामंत्री नारायण सिंह मिंडकिया, सरपंच संघ के जिलाअध्यक्ष प्रकाश भाकर आदि समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे वहीं सेना के विभिन्न अधिकारी भी शहीद की स्मृति में आयोजित इस गौरवमय आयोजन में शिरकत करेंगे
[…] आर एस शेखावत द्वारा शहीद जगदीश सिंह प्… […]